बहराइच 23 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति/संभावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जनपद में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा तारा महिला इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्रों का प्रथम पाली चल रही हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान परीक्षा का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था का भी जायज़ा लिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, महाराज सिंह के प्रधानाचार्य एस.के. शुक्ला, तारा महिला इण्टर कालेज की केन्द्र व्यवस्थापक सरीता अग्रवाल मौजद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






