बहराइच 22 फरवरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर जो कमियाॅ हैं, उन्हें समय रहते दूर कर लिया जाय। सभी अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशाुनसार सभी मूलभूत सुविधाओं से प्रत्येक पोलिंग बूथ को आच्छादित होना चाहिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारियों के समन्वय स्थापित कर प्रत्येक बूथ पर पुरूष एवं महिला मतदाताओं के लिए उपयुक्त शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल, आवश्यकतानुसार फर्नीचर, शेड, रैम्प तथा प्रकाश की व्यवस्था के माकूल बन्दोस्त करायें। मतदान केन्द्रों के रूप में चयनित होने वाले भवनों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लें। यदि किसी मतदान केन्द्र पर फर्नीचर की उपयुक्त व्यवस्था न होने की दशा में शिक्षा विभाग/ग्राम निधि से फर्नीचर की व्यवस्था करा ली जाय।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत जनपद में 23 व 24 फरवरी को संचालित होने वाले विशेष दिवस के अवसर पर छूटे हुए अर्ह युवक-युवतियों के साथ-साथ दिव्यांगजन को भी प्राथमिकता प्रदान किये जाने के निर्देश दिया ताकि जनपद की मतदाता सूची के जेण्डर रेशियों में सुधार हो। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि ईवीएम व पीपी पैट जन-जागरूकता के लिए जिले में संचालित की जा रही मोबाइल वैन के फोटोग्राफ्स प्राप्त कर एल्बम तैयार करायें।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ क्षेत्र की संवेदनशीलता तथा वर्नबेलिटी इत्यादि के सम्बन्ध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार प्रिवेन्टिंग एक्शन भी लें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






