बहराइच 21 फरवरी। जिला योजना 2018-19 में अनुमोदित बजट के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि के सदुपयोग की विभागवार समीक्षा तथा जिला योजना वर्ष 2019-20 की संरचना के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि किसी अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक होता है तो जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए किसी सक्षम अधीनस्थ अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सौंप कर ही जायेंगे ताकि नामित अधिकारी किसी भी बैठक इत्यादि में जानकारी दे सकें।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अद्यतन सूचना और जानकारी के साथ ही बैठकों में उपस्थित होंगे। बैठक में उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी के प्रति कड़ी नाराज़गी जताते हुए वेतन बाधित करने व कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा प्रधानाचार्य पालीटेक्निक के उपस्थित न रहने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन को मद्देनज़र रखते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए आवंटित बजट का समय से सदुपयोग कर विभागीय भौतिक लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करायें। सभी अधिकारी कार्यो की गुणवत्ता तथा समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें।
लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के साथ अलग से विभाग के कार्यो की समीक्षा करें। दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा बताया गया कि समितियों के समय से भुगतान में समस्या आ रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अलग से बैठक आयोजित कर आ रही समस्या का समाधान करायें। वन विभाग द्वारा मनरेगा योजना से कार्य न कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग के अधिकारियों व उपायुक्त मनरेगा के साथ बैठक आयोजित कर जो समस्या आ रही है उसका निदान करायें तथा वन विभाग को मनरेगा योजना से बजट दिलाया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ इस बात की भी समीक्षा कर लें कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत कितने लाभार्थियों का आच्छादित किया गया है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान योजनान्तर्गत बैंकों में लम्बित पत्रावलियों का तत्काल निस्तारण कराये जाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण कराये जाने के लिए बैंक प्रतिनिधियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी अलग से बैठक कर लें। बैठक के दौरान पंचायती राज, ग्राम्य विकास, भूमि संरक्षण, सहकारिता, राजकीय नलकूप, वैकल्पिक ऊर्जा, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, लोक निर्माण विभाग, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निर्देशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






