बहराइच 17 फरवरी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/सचिव, चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन मुकेश कुमार मेश्राम ने शनिवार को देर शाम विकास खण्ड विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंछर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज परिसर में आयोजित चैपाल के दौरान विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन किया। चैपाल से पूर्व नोडल अधिकारी ने आॅगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण कर 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 02 बच्चों को अन्नप्रासन कराया।
चैपाल के दौरान ग्रामवासियों की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम में स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाये तथा ग्राम में कैम्प लगाकर विभाग से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निस्तारण करायें। खाद्यान्न वितरण योजना अन्तर्गत यूनिट को बढ़ाये जाने में जो भी समस्या आ रहा है जिला पूर्ति अधिकारी ग्राम में शिविर लगाकर उसका निस्तारण करायें। खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज को निर्देश दिया गया कि लोक वाणी केन्द्र संचालक द्वारा अधिक धनराशि वसूल किये जाने के सम्बन्ध में जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
पशु टीकाकरण कार्य के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों की ओर से बताया गया कि मजरा ईश्वरनाथपुरवा में पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है। नोडल अधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि तत्काल छूटे हुए मजरे में पशुओं का टीकाकरण करायें। ग्रामवासियों की ओर से निराश्रित पशुओं से समस्या होने की बात कही गयी। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया कि शासन द्वारा अस्थायी गो-आश्रय स्थल की स्थापना के लिए दी गयी व्यवस्था के तहत गोआश्रय स्थल में निराश्रित पशुओं को रखे जाने की व्यवस्था करायें।
चैपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केसीसी, स्वास्थ्य योजनाएं एवं टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन, मिड-डे-मील सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। श्री मेश्राम ने ग्रामवासियों से अपील की कि अपने-अपने घरों में शौचालय बनवायें और उसका नियमित प्रयोग करें तथा बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें। नोडल अधिकारी ने चैपाल में मौजूद ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन इत्यादि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व ग्राम कंछर के लिए जाते हुए नोडल अधिकारी श्री मेश्राम ने खुटेहना स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित आरोग्य केन्द्र का भी उद्घाटन कर वहाॅ पर की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, बीएसए एस.के. तिवारी, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, तहसीलदार पयागपुर शिवध्यान पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज अमित मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






