बहराइच 13 फरवरी। सिविल जज (अ.ख.)/जे.एम. बहराइच शिखा यादव ने बताया कि अधीक्षक जिला कारागार, बहराइच के पत्र दिनांक 11 सितम्बर 2017 द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला कारागार बहराइच में विचाराधीन बंदी रामकरन पासी पुत्र बेचू पासी उम्र (43) वर्ष निवासी ग्राम मातादीनसिंहपुरवा पोस्ट इमिलयागंज थाना पयागपुर, बहराइच की मृत्यु 08 सितम्बर 2017 को जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गयी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश दिनांक 12 सितम्बर 2017 के अनुपालन में उक्त बंदी की मृत्यु के सम्बंध में सिविल जज (अ.ख.)/जे.एम. बहराइच द्वारा न्यायिक जाॅच की जा रही है।
सिविल जज (अ.ख.)/जे.एम. बहराइच शिखा यादव ने बताया कि उक्त मृतक बंदी की मृत्यु के बावत यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना हो तो दिनांक 27.फरवरी 2019 तक न्यायालय सिविल जज (अ.ख.)/जे.एम. बहराइच में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






