Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 8:53:27 AM

वीडियो देखें

गन्ना समितियों द्वारा पर्ची निर्गमन की नई व्यवस्था से मिले बेहतर परिणाम,गन्ना किसान भी हुये संतुष्ट

गन्ना समितियों द्वारा पर्ची निर्गमन की नई व्यवस्था से मिले बेहतर परिणाम,गन्ना किसान भी हुये संतुष्ट

बहराइच 13 फरवरी। गन्ना विकास विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि गन्ना माफियाओं का उन्मूलन कर, वास्तविक कृषकों को गन्ना आपूर्ति में सहूलियत प्रदान करने तथा लघु एवं सीमांत कृषकों का उत्पीड़न एवं शोषण रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना माफियाओं के उन्मूलन के लिये दिये गये निर्देशों के क्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने तत्काल अभियान चलाकर ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वरूप गन्ना विभाग द्वारा गन्ना किसानों को समय से पर्चीयां उपलब्ध कराये जाने और दलालों एवं माफिआयों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से गन्ना समितियों द्वारा पर्ची निर्गमन की नई व्यवस्था शुरू की गई। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी के निर्देशन में गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इसके बेहतर परिणाम सामने आये।

पर्ची वितरण की इस नई व्यवस्था के परिणाम स्वरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर एवं मेरठ मण्डल में 55,049, मुरादाबाद में 93,302, बरेली में 88,213 तथा मध्य क्षेत्र के लखनऊ मण्डल में 1,43,857 नये आपूर्तिकर्ता सदस्य बनें। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मण्डल में 14,614, देवीपाटन में 45,177, अयोध्या में 33,227 तथा देवरिया मण्डल में 32,136 नये आपूर्तिकर्ता सदस्य बनाये गये। इस प्रकार इस वर्ष रिकार्ड 5,05,575 नये सदस्य बनें जो गत वर्ष की तुलना 15 प्रतिशत अधिक है तथा उन दलालों और माफियाओं पर भी अंकुश लगा जो पूर्व में मिलों से येन-केन प्रकारेण इच्छानुसार पर्चीया प्राप्त कर रहें थे।

नये सदस्य बनाने के साथ-साथ विभाग द्वारा फर्जी सट्टों पर भी लगाम लगाई गयी जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर एवं मेरठ मण्डल के 11,833 मुरादाबाद के 34,982 बरेली के 41,320 तथा मध्य क्षेत्र के लखनऊ मण्डल के 19,670 फर्जी सट्टों पर रोक लगायी गई वही पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मण्डल के 4,287 देवीपाटन के 218 अयोध्या के 1,228 तथा देवरिया मण्डल के 6,308 फर्जी सट्टो पर रोक लगाई गयी। इस प्रकार इस वर्ष प्रदेश भर में रिकार्ड 1,19,846 फर्जी सट्टों को प्रतिबन्धित किया गया।

पर्ची निर्गमन की वर्तमान व्यवस्था पूर्णतः पारदर्शी है तथा पर्ची प्रिटिंग के साथ ही किसान के मोबाइल पर एसएमएस पर्ची मिल जाने पर किसान ससमय ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना चीनी मिलों को आपूर्ति कर रहा है तथा पर्ची वितरण कार्य में आयी पूर्ण पारदर्शिता से छोटे कृषकों को विशेष लाभ हुआ है और प्रदेश के गन्ना किसान इस नयी व्यवस्था से पूर्णतया संतुष्ट है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *