बहराइच 11 फरवरी। नगर निकायों अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए गाज़ियाबाद माॅडल को लागू करें। उन्होंने अधि.अधिकारियों को निर्देश दिया कि गाज़ियाबाद में संचालित सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसी नौवियत का प्लान्ट जनपद बहराइच के नगरीय क्षेत्रों में स्थापित कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कचरा के समुचित निदान के लिए जनपद में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो कचरे के उपयोग में लाकर रोज़मर्रा की जिन्दगी में काम आने वाली वस्तुओं को तैयार करने की दक्षता रखते हैं। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कचरा मैनेजमेन्ट के रचनात्मक एवं ईको फ्रेंडली उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आमजन, छात्र-छात्राओं के सुझाव प्राप्त किये जायें साथ ही अभिनव प्रयोगों को बढावा भी दिया जाय। कचरा मैनेजमेन्ट के प्रति आमजन में जनजागरूकता के उद्देश्य से कचरा से निर्मित की जा सकने वाली जनउपयोगी वस्तुओं तथा इसकी तकनीक के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी आयोजित करें।
बैठक में मौजूद अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कांजी हाउसों एवं गौ आश्रय स्थलों में निवासित निराश्रित गौवंशों की समुचित देखभाल के लिए पुख्ता बन्दोबस्त करायें और यदि कोई प्रतिकूल बात सामने आती है तो उसका खण्डन भी करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दुधारू पशुओं का दूध दूह कर बछड़ों को छुट्टा छोड़ने वाले डेयरी संचालकों एवं गौ-पालकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें तथा ऐसे लोगों को जागरूक भी किया जाय कि बछड़ों को निराश्रित रूप से न छोड़ें। नगर क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि खराब हैण्डपम्पों को रिबोर अथवा मरम्मत कराकर उन्हें क्रियाशील किया जाय तथा जो चबूतरे इत्यादि टूटे-फूटे हैं उनकी मरम्मत भी करा दी जाय। नगरीय क्षेत्र में इधर-उधर कूड़ा करकड़ न डालने के लिए लोगो को पे्ररित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद बहराइच में 10 से 28 फरवरी 2019 तक संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान‘‘ के प्रति आमजन में जन-जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाय। नगर की समुचित साफ-सफाई तथा जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रतिदिन मुख्य मार्गांे, गलियों, सड़कों, नाला व नालियों की सफाई करायी जाय। वर्षा के दौरान संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने जल भराव तथा जेई/एई के लिए संवेदनशील स्थानों पर फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/अपर जिलाधिकरी को निर्देश दिया कि सभी पूर्ण तथा आनगोईंग प्रोजेक्ट की फोटोग्राफ्स मंगाई जाये तथा आवश्यकतानुसार कार्यस्थलों का सत्यापन भी कराया जाय। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को सचेत किया कि निर्माण कार्यांे की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए सभी प्रस्तावित कार्यों को समय से पूर्ण कराएं साथ ही कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाकर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लक्ष्यों को पूर्ण किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, नानपारा के अशोक कुमार तिवारी, जरवल के संतोष कुमार चैधरी व रिसिया के शेलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






