बहराइच 12 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कुशल नेतृत्व एवं तहसील विधिक सेवा समिति नानपारा के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय गुलालपुरवा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जाटव ने नालसा द्वारा संचालित स्कीमों, लोक अदालतों, मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्रों के माध्यम से विवादों के निपटारे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु तहसील विधिक सेवा समिति को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर में प्रधानाध्यापक अनुराग तिवारी द्वारा बच्चों की बौद्धिक क्षमता तथा उनकी कार्यकुशलता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी जबकि ग्राम प्रधान मेराज खां द्वारा अंसगठित क्षेत्र में कार्यरत अप्रवासी मजदूरों के हितार्थ चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं उसमें अपना सेवा केन्द्र से प्राप्त होने वाले सहयोग के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षक राजेश कुमार पुष्कर, लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर शशी राणा, राजेश शिशौदिया, तहसील लिपिक रिजवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






