पूर्वोत्तर रेलवे के बहराइच मैलानी रेलखंड को शीघ्र ही ब्रॉड गेज(बड़ी लाइन) में बदला जाएगा। गोंडा से बहराइच तक छोटी लाइन से बड़ी लाइन में रेलखंड के आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो जाने के बाद अब बहराइच से मैलानी तक रेलखंड को बड़ी लाइन में बदला जाएगा। बिलरायां के बाद दुधवा नेशनल पार्क पड़ता है जिसकी दक्षिण तरफ निघासन होकर मझगई हो कर पलिया के लिए 54 किमी नई बाईपास लाइन बनाई जाएगी इसमें 7नये पुल और 5 नए स्टेशन बनेंगे। इस लाइन के बनने के बाद मिहिनपुरवा, बिछिया, तिकुनिया पलिया सहित बहराइच और लखीमपुर खीरी के कई महत्वपूर्ण स्थान देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी लाइन के माध्यम से जुड़ जाएंगे। जिले में मैलानी बहराइच रेल प्रखंड को भी ब्राडगेज करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही पलिया वाया निघासन बेलरायां नया रेल प्रखंड बनाया जा रहा है। इससे निघासन तहसील भी रेल लाइन से जुड़ जाएगी। इसमें पांच नए स्टेशन बनेंगे। साथ ही सात जगहों पर मेजर पुल से रेल प्रखंड को गुजारा जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। जिले में मैलानी बहराइच रेल प्रखंड ही मीटरगेज लाइन का बचा था। इसको भी रेलवे ब्राडगेज करने जा रहा है। इसके लिए मैलानी से पलिया तक आमान परिवर्तन कर ब्राडगेज बनाया जाएगा। इसके आगे पलिया से महज ढाई किलोमीटर दूर से मलिनियां, मझगई और निघासन, सिंगाही होते हुए बेलरायां के लिए नया ब्राडगेज बनाने को रेल लाइन बिछायी जाएगी। इस नए रेलप्रखंड में ट्रेन की सुविधा पांच जगहों पर स्टेशन बनाकर दी जाएगी। इसका पूरा खाका तैयार है। तैयारियां तेजी से चल रही हैं
54.70 किलोमीटर पलिया से बेलरायां के बीच निघासन होकर रेल लाइन गुजारने में 54. 70 किलोमीटर का नया रेल ट्रेक तैयार किया जाएगा। पलिया से इसका पहला स्टेशन करीब 8.50 किलोमीटर दूर मलिनियां बनाया
नए बनने वाले रेलप्रखंड में पांच स्टेशन बनाए जाएगे। इसमें मलिनियां, मझगई, लोधपुरवा, निघासन और सिंगाही नया स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही सात मेजर पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें चार पुल मझगई और लोधपुरवा के बीच पहला पुल 17.50 किलोमीटर पर, दूसरा 18.50पर, तीसरा 22.20 किलोमीटर पर,चौथा 24.34 वें किलोमीटर पर बनेगा। इसके बाद निघासन और सिंगाही के बीच दो पुल 41.22 किलोमीटर पर औ 46.56 किलोमीटर पर सिंगाही और बेलराया के बीच 48.15 किमी वें किलोमीटर पर सातवां पुल बनाया जाएगा। अधिकारी की बात रेलवे ने मैलानी- बहराइच के बीच ब्राडगेज बनाने का खाका तैयार कर लिया है। इसमें पलिया- बेलरायां नया रेल प्रंखड बनाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






