पयागपुर/बहराइच: गुरुवार शाम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फरदा सुमेरपुर के धौकलपुरवा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में ग्रामीणों ने लगभग सौ आवारा पशुओं को बंद कर दिया जिससे शुक्रवार को पूरे दिन शिक्षण कार्य बाधित रहा। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पयागपुर बृजेश पांडेयऔर खंड विकास अधिकारी शोभाराम मिश्रा तथा ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंन्ह समस्या के समाधान के लिए मौके पर पहुंचे. ज्ञात हो कि प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। बेलगाम और बेसहारा घूम रहे ये पशु जहां एक और किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब उनके प्रकोप से ग्रामों में स्थित सरकारी भवन इस समस्या से प्रभावित हो रहे है। ताजा वाकिया पयागपुर क्षेत्र का है जहाँ ग्राम पंचायत फ़रदा सुमेरपुर अंतर्गत धौकल पुरवा में ग्रामीणों ने गुरुवार शाम लगभग एक सैकड़ा आवारा पशुओं से अपनी फशल को बचाने के लिए गांव के प्राथमिकविद्यालय के गेट में लगे ताले को तोड़कर पशुओं को बिद्यालय परिसर में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने न केवल विद्यालय के गेट का ताला तोड़ा बल्कि पशुओं को बंद कर गेट पर अपना ताला भी जड़ दिया। सुबह पढ़ने आये बच्चों को बिद्यालय में बिना प्रवेश किये लौटना पड़ा। प्रभारी प्रधान शिक्षक रविंद्र मिश्रा ने स्थित की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल उप जिला अधिकारी डॉ संतोष उपाध्याय और थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय और खंड विकास अधिकारी शोभाराम मिश्रा को दी। सूचना पाकरग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह व अधिकारी गण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया बुझाया किन्तु ग्रामीणों ने बिना किसी समाधान के ताला खोलने से इनकार कर दिया। प्राथमिक विद्यालय पर छुट्टा पशुओं के कब्जे के कारण विद्यालय का शिक्षण कार्य शुक्रवार को पूरी तरीके से ठप रहा। समाचार प्रेषण तक अधिकारी मौके पर जुटे है। बहरहाल समस्या का कोई न कोई अस्थायी समाधान निकाल लेने की उम्मीद में अधिकारी प्रयास रत है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






