बहराइच 08 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा एवं मूल्य पर खाद्यान्न व मिट्टी तेल का वितरण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले की समस्त तहसीलों में लेखपालों तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह द्वारा सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारियों एवं लेखपालों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता लाकर सभी लाभार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा एवं मूल्य पर खाद्यान्न व मिट्टी तेल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। कार्यशाला में मौजूद लोगों को जानकारी दी गयी कि शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न/मिट्टी तेल की उठान के उपरान्त उनके स्टाक के भौतिक सत्यापन के लिए क्षेत्रीय लेखपालों की एवं अपने समक्ष समस्त कार्ड धारकों में वितरण कराने हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। कार्यशाला के दौरान मौजूद सभी लेखपालों को सत्यापन प्रारूप तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को वितरण का प्रारूप उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी प्रकार की जनपद की अन्य तहसीलों में भी लेखपालों एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






