बहराइच 25 जनवरी। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम तक एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, नगर समन्वयक बेसिक शिक्षा श्रीमती कान्ती मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जागरूकता रैली डी.एम. चैराहा होते हुए गुरूद्वारा, पीपल तिराहा होते हुए घण्टाघर, छोटी बाज़ार, श्री गुरूनानक चैक अस्पताल चैराहा से इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में आकर समाप्त हुई। रैली में प्रधानाचार्य गाॅधी इण्टर कालेज जगदीश कुमार सिंह, आज़ाद इण्टर कालेज के मनोज कुमार पाण्डेय सहित नगर के विभिन्न विद्यालयों के प्रिन्सिपल्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






