बहराइच 11 नवम्बर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कोविड-19 महामारी संक्रमण के दृष्टिगत पूरी सावधानी बरतने के लिए जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि धनतेरस और दीपावली के साथ ही छठ पूजा के सामानों की खरीददारी करते समय कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क से मुॅह व नाक अच्छी तरह से ढक कर रखें, एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखें तथा दुकानों में प्रवेश व निकलते समय हाथों को अच्छी तरह सेनेटाइज भी करें।
उन्होंने यह भी बताया कि पटाखों से निकलने वाले धुएं से अस्थमा, आखों में जलन फेफड़ों की बीमारी के मरीज बढने के साथ-साथ कोविड-19 के मरीजों के लिए परेशानी उत्पन्न हो सकती है। साथ ही पटाखों की तेज आवाज कानों को क्षति पहुंचा सकते हैं। मनुष्य के कान 5 डेसीबल के आवाज को बिना किसी नुकसान के सह सकते हैं। लेकिन पटाखों की औसत ध्वनि स्तर लगभग 125 डेसीबल होती है, जिसके कारण पटाखे फूटने के कई दिनों बाद तक लोगों के कानों में समस्या बनी रहती है। पटाखों की तेज आवाज हृदय रोगी, नवजात शिशु एवं बुजुर्गों को भी नुकसान पहुंचा सकते है। उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर लगे हाथों से कतई पटाखों को न छुएं क्योंकि सेनेटाइजर का अल्कोहल व अन्य केमिकल पटाखों के बारूद के संपर्क में आने से नुकसान पहुंचा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






