सिधौली, ई रिक्शा चालक संजू मंसूरी की हत्या उसके दोस्त ने अपने बहनोई के साथ मिलकर की थी। आरोप है कि उसके प्रेम संबंध मुख्य आरोपित की बहन से थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। घटना का राजफाश होने के बाद लोग सकते में हैं।
सुबह गांव रामपुर निवासी ई रिक्शा चालक संजू मंसूरी का शव गांव से बाहर सेठपाल के खेत में स्थित पराली के ढेर में दबा हुआ मिला था। संजू के दोस्त गुड्डू समेत पांच लोग नामजद किए गए थे। मृतक के भाई इस्लामुद्दीन ने 80 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद बताया था, जिसके बाद गुड्डू सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी एस आनंद के निर्देश पर तीन टीमें जांच में जुटी थीं। प्रभारी निरीक्षक जग नारायण पांडेय ने घटना की वजह प्रेम संबंध बताया। उन्होंने बताया कि संजू के हत्यारोपित गुड्डू की बहन से प्रेम संबंध थे। गत वर्ष बहन का विवाह हो जाने के बाद भी दोनों के संबंध बने रहे। भैया दूज पर गुड्डू की बहन अपने पति कांट के जसनपुर गांव निवासी आकाश के साथ मायके आई थी। गुड्डू ने बताया कि बहनोई आकाश ने संजू के संबंधों पर एतराज जताते हुए तलाक की चेतावनी दी थी। जिसके बाद वह संजू को घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद आकाश संग हत्या कर शव दबा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। हत्यारोपित गुड्डू तथा उसके बहनोई आकाश को जेल भेज दिया गया।
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






