बहराइच 10 मार्च। ‘‘बहराइच महोत्सव-2025‘’ के उपलक्ष्य में इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में 02 दिवसीय बालक/बालिका वर्ग हेतु एथलेटिक्स व बैडमिन्टन एवं बालक वर्ग हेतु फुटबाल व हॉकी की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने विजेता खिलाड़ियांे को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन बालक व बालिका वर्ग की बैडमिन्टन एवं बालक वर्ग में फुटबाल व हाकी के मैचे खेले गये।
फुटबाल के फाइनल में खेलो इडिया सेन्टर बनाम स्टेडियम के मध्य खेले गये मैच में खेलो इण्डिया टीम 5-4 से विजयी रही है। वहीं हॉकी के फाइनल स्टेडियम बनाम डीएचए के मध्य खेले गये मैच में स्टेडियम 6-5 से टीम विजयी रही। बैडमिन्टन बालक एकल वर्ग में पृथ्वी सांस्कृत्यान व अनुतोष कमल, बालिका वर्ग में अरूणिमा यादव व तेजस्वनी सिंह तथा युगल वर्ग में पृथ्वी व रावर्धन तथा अनुतोष व सोनू एवं बालिका वर्ग में अरूणिमा यादव व पलक तथा तेजस्वनी व तूबा क्रमशः विजेता व उप विजेता रहीं।
प्रतियोगिता में उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक, जीवन रक्षक रोहित सिंह, हॉकी संघ के जिला अध्यक्ष हकीक अहमद, महफूज रियाज सचिव महफूज रियाज, अब्दुल रज़ाक, शिवशंकर पाण्डेय, मोहित, ओमकारनाथ, सुशील राय, यूबी, विजय शंकर, कुशुमेन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, दिलीप वर्मा, राकेश पासवान, मो. आरिफ, कुसुमेन्द्र सिंह, अखिलेश यादव, स्वपनिल श्रीवास्तव, श्याम सिंह, विनोद कुमार आदि द्वारा निर्णायक की भूमिका निर्वहन किया गया। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






