बहराइच 03 मई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कारागार के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपीें ने पाकशाला, महिला व किशोर बैरक सहित अन्य बैरकों तथा मुलाकात स्थल का जायज़ा लिया।
महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने निरूद्ध महिला बन्दियों का मेडिकल परीक्षण कराने तथा स्टाफ नर्स की तैनाती कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि महिला बन्दियों में ओ.डी.ओ.पी. अन्तर्गत गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित होने वाली कलाकृति के प्रति रूझान बढ़ाया जाय तथा इच्छुक बन्दियों को प्रशिक्षित भी कराएं ताकि महिला बन्दी सबल होकर जेल से बाहर जाएं और खुद के साथ दूसरे महिलाओं को भी स्वावलम्बन का मार्ग दिखाये। अल्पवयस्क बैरक के निरीक्षण के दौरान डीएम ने निरूद्व अल्पवयस्कों के पठन-पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की। पाया गया कि छः माह पूर्व कापी चेक हुई थी। डीएम ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि अध्ययन अध्यापन के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध करायी जाय।
डीएम व एसपी ने अन्य बैरकों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिया कि निरूद्ध बन्दियों को पेंटिंग, प्लंबरिंग, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की जाय। जेल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने भर्ती 18 बन्दियों की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई व्यवस्था को देखा तथा बन्दियों के लिए तैयार किये गये भोजन दाल, सब्ज़ी रोटी की गुणवत्ता का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि बन्दियों को निर्धारित मात्रा व मानक के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाय।
पेयजल की व्यवस्था के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि आर.ओ. प्लान्ट लगा है जिसके माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि कारागार में स्थापित अग्निशमन उपकरणों की नियमित चेकिंग कराई जाए और उनके प्रयोग की विधिवत जानकारी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार कुछ लोगों को ट्रेनिंग भी दिलायें। डीएम ने सोलर प्लान्ट, जेल सुरक्षा, जल निकासी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना व माधुरी तिवारी मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






