जनपद महराजगंज विकास खण्ड नौतनवां के ग्राम पंचायत भगवानपु के ग्राम प्रधान प्रतिनिध जयराम सिंह ने अपने ग्राम वासियो को दीपावली की बधाई देते हुए प्रत्येक घर ग्राम वासियो का मुंह मीठा कराए आपको बताते चले कि भगवानपुर ग्राम वासियो ने अपने प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिंह की जम कर तारीफ भी क्या वही ग्राम वासियो ने कहा की लॉक डाउन से लेकर हम सबके कदम से कदम मिला कर चलने वाले ग्राम प्रधान की जितनी भी तारीफ करें उतना कम है वही हमारे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जैसा शायद ही कोई ऐसा प्रधान होगा अपने नौतनवां ब्लॉक में जो हम लोगो के सुख हो या दुःख सबमे हमारे साथ कदम से कदम साथ चलने का कार्य करते है वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहाँ की मैं जनता का सेवक हु और जनता के साथ चलना ही हमारा धर्म है वही ग्राम इस शुभ अवशर पर भागू तिहु राजकुमार सुग्रीव सन्नी मंजीत गुलाब गणेश वंशराम अनिल सन्दीप नागे रामसिंह भुअर प्रदीप विपिन पटहरी टोला जितेंद्र करन स्मृसी दुर्गेश संदीप जयसवाल जयप्रकाश कसौधन दिनेश यादव चंदन सिंह जयप्रकाश प्रसाद नाथू चौधरी डॉo पारस नाथ रामसरत यादव अखलेश सिंह संदीप गहo व समस्थ ग्राम वासी इस मौके पर मौजूद रहे और ग्राम वासियो ने कहा कि अगर आजादी के बाद कोई ग्राम प्रधान हुआ है तो जयराम सिंह जैसे नही हुआ है और हम ऐसे ही ग्राम प्रधान को सदा ही यह प्रधान बना रहे और हमारे साथ कदम से कदम मिला कर चले।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






