बाँसी। बाँसी बेलौहा मार्ग स्थित बभनी चौराहे पर सनराईज कार वाटिका का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार कुँवर और बजरंजी पांडेय ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटन में पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि उस कार वाटिका के खुल जाने से क्षेत्र के लोगो को कार एसेसरीज, सीट कवर, हॉर्न, लाइक आदि लगवाने के लिए गोरखपुर, बस्ती आदि जगहों पर नही जाना पड़ेगा। सनराईज कार वाटिका के मालिक अमित पांडेय ने इस अवसर अभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र पांडेय, रविन्द्र श्रीवास्तव, अंकित पांडेय उर्फ भोलू, विवेक पांडेय, के पी सिंह, कृपाशंकर भट्ट, विष्णुकांत पांडेय, विजयकांत चतुर्वेदी, विष्णुकांत पांडेय, प्रेम मिश्र आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






