महराजगंज।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज तहसील निचलौल समाज सेवी सतीस यादव समाज मे भ्रष्टाचार का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करते रहे हैं। जिसको संज्ञान लेकर समय-समय पर अधिकारियों ने कार्यवाही भी की है। परन्तु बीते दिनों हल्का लेखपाल द्वारा खसरा के नाम पर 500 रुपये अवैध वसूली करने का विरोध किया तथा वीडियो बना उप जिलाधिकारी से शिकायत किया परन्तु उप जिलाधिकारी निचलौल द्वारा हल्का लेखपाल की शिकायत पर थाना निचलौल में सरकारी कार्य में बांधा पहुँचाने का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया और विपक्ष को आवाज को दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है। प्रार्थी जहाँ समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही है वही क्षेत्र की ज्वलन्त मुद्दों को समय-समय पर उठाकर लोगों के हक की लड़ाई लड़ता रहता है। अभी बीते दिनों की ही बात है। प्रार्थी ने जिला गो सदन मधवलिया में गायों व छुट्टा घूम रहे साढ़ों के बदले अवैध वसूली की शिकायत किया था और वीडियो भी अवैध वसूली का अला अधिकारियों को दिखाया था जिसपर कार्यवाही हुई है। कार्यवाही की प्रति व शिकायत की प्रति भी संलग्नक है।
जिससे उप जिलाधिकारी निचलौल नाराज हो गए हैं और फर्जी मुकदमे दर्ज करा प्रार्थी की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रार्थी के पास हल्का लेखपाल द्वारा खसरा बनाने के नाम पर अबैध वसूली का वीडियो है जिसका सीडी प्रार्थी संलग्न कर रहा है जिसे अवलोकन कर विधिक कार्यवाही करते हुए प्रार्थी व सहयोगियों जितेंद्र यादव पर दर्ज फर्जी मुकदमें को प्रशासन वापस लेती है की नही अब देखना है कि जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार इन जैसे लेखपाल पे क्या कार्यवाही करते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






