अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए एस एसबी के जवानों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 26,9,2020 को भारत नेपाल बॉर्डर पर सात बोटा साखू लदी पिकप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी पुत्री चौक रेंज व राम प्रसाद वन दरोगा अशोक पासवान वनरक्षक न्यूनतम वेतन कर्मी चंद्रभान तथा यस, यस, बी, सोनौली संयुक्त रुप से पिलर नंबर 517/23 पर नोनिया गांव के समीप एक मैजिक गाड़ी पिक अप नंबर यू, पी, 53 बीटी/9613 व मोटरसाइकिल सीडी 100 यूपी 56 एसी/8934, पर साल7नग बरामद किया गया मौके से पकड़े गएअभियुक्त दिनेश कुमार त्रिपाठी पुत्र रामनारायण निवासी खैराती थाना नौतनवा तथा बबलू कुमार पांडे पुत्र राम लखन पांडे निवासी चल रहा थाना नौतनवा व प्रमोद महाजन पुत्र राधेश्याम महाजन निवासी जंगल तुलसीराम सर्वोदय नगर सूर्योदय नगर थाना कौवा बाग गोरखपुर को पकड़ा गया विधिक कार्रवाई हेतु उत्तरीचौक रेंज लाया जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






