कैंम्पियरगंज। गोरखपुर कैंम्पियरगंज गोरखपुर सोनौली मार्ग स्थित वीर बहादुर सिंह पार्क में बहुत दिनों से झाड़ झंकार होने के कारण पार्क में टहलने आने जाने वाले लोग जाना आना बंद कर दिए थे वीर बहादुर सिंह यूथ ब्रिगेड के पांच दर्जन कार्यकर्ताओं ने जाकर रविवार के दिन साफ सफाई का अभियान चलाकर झाड़ झंकार को साफ सुथरा कर आने जाने का रास्ते साफ कर दिया क्षेत्र के लोग इसकी सराहना कर रहे हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक पिआरो शमशेर सिंह के अति प्रिय कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ अपना अहम योगदान कर रहे हैं साफ सफाई करने वालों में यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता शिवम त्रिपाठी,अंकित श्रीवास्तव,अर्जुन यादव,ओंकार पासवान,जावेद, चंदा यादव,मैनेजर यादव रावतगंज,गौरीशंकर,मनोज सहानी के साथ बीस नौजवान रहे,धीरज सिंह,राजनारायण,योगेंद्र कुमार,बृजेश मिश्रा,रविंद्र मिश्रा,शुभम मद्धेशिया,आदि मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






