महराजगंज। जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आमिर हुसैन जी को समाजवादी पार्टी महराजगंज के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने खबर सुनकर कार्यकर्ताओं में खुशी लहर दौड़ गयी और अमिर हुसैन के परतावल स्थिति आवास पर जाकर सपा नेता राकेश यादव जिलाध्यक्ष मु०यु०ब्रि व अखिलेन्द्र यादव जिला सचिव मु०यु०ब्रि/भावी प्रत्याशी जिला पंचायत वार्ड नं० 24 धानी से अमिर हुसैन जी को फूल माला देकर व मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी। एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिर्ष नेतृत्व को भी बधाई व धन्यवाद दी। अखिलेन्द्र यादव जिला सचिव मु०यु०ब्रि ने बताया कि अमिर हुसैन जी इससे पहले प्रदेश सचिव (मुलायम युथ ब्रिगेड़) के पद पर रहे हमने अमिर जी के साथ बहुत संघर्ष किया हैं एवं अमिर जी सदैव हमारा नेतृत्व करते रहे। साथ ही तेज तर्रार नेता शैलेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष यादव सेना महराजगंज व धानी ब्लाक के समस्त युवा सपा नेता अशोक यादव, सोनू यादव, ने हुसैन जी को उनके आवास पर जाकर जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने की शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






