महराजगंज/देवरिया।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला भालुअनि के बंगरौली सोनाडी के युवा देश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार द्वारा रेलवे ग्रुप डी और एन टी पी सी भर्ती प्रक्रिया में लेट लतीफ से परेशान बेरोजगार युवकों ने अब ताली और थाली बजाकर सरकार तक अपनी बातें पहुंचाने का निर्णय लिया है 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शाम 5:00 बजे बेरोजगार युवक 5 मिनट तक ताली और ताली बजाकर सरकार की नीतियों का विरोध किया कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रतियोगी छात्र एकता के बैनर तले छात्र व्हाट्सएप टि्वटर सोशल मीडिया फेसबुक से प्रचार प्रसार कर रहे हैं अंकुश मैथमेटिक पटना के छात्र सत्यवान पासवान रोहित कुमार यथार्थ अकैडमी प्रयागराज के छात्र रहे शैलेंद्र कुमार गोंड विकास कुमार गोविन्द यादव अभिमन्यु प्रसाद अमित पासवान जवाहर यादव रंजीत चौरसिया रोहित कन्नौजिया अभिषेक यादव विकास कुमार गोंड ने बताया कि यह कार्यक्रम पटना के चर्चित एसके झा सर के आह्वान पर पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है ताली और थाली बजाकर युवा प्रधानमंत्री तक अपनी मन की बात पहुंचाने की कोशिश की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






