महराजगंज जनपद के अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा युवा टीम के जिला अध्यक्ष आशुतोष दुबे जी के नेतृत्व में जिले में 10 सदस्य कमेटी का गठन हुआ है जिससे माननीय प्रदेश अध्यक्ष दीपक भारद्वाज जी ने नए मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दिये एवं उनके उज्जवल भविष्य का कामना किये और महराजगंज जिले की टीम में 1.जयप्रकाश पांडेय जिला उपाध्यक्ष2.विनय कुमार शुक्ला जिला महामन्त्री 3.शुभम मिश्रा जिला सचिव4. अभिषेक मिश्रा जिला महासचिव 5अच्युतानन्द त्रिपाठी जिला संयोजक6. बेदप्रकाश मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी 7 संतोष कुमार चौबे जिला प्रवक्ता 8.शिवम दूबे जिला मीडिया प्रभारी 9.मंगेश मिश्रा जिला संघठन मंत्री 10.सूर्यदेव चौरसिया जिला शोशल मीडिया प्रभारी सभी पदाधिकारी भैया को हार्दिक शुभकामनाए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा। युवा टीम संघठन का प्रमुख उद्देश्य यह हैं की समस्त ब्राह्मण परशुराम वंशजों में एकता का भाव उत्पन्न करके उनके परस्पर विवाह संबंधों का प्रचार प्रसार करके उनके चुहरमुखी विकाश ( शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक,) के लिए प्रयत्न करना हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






