उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज/ बृजमनगंज – ग्राम पंचायत सहजनवा वावू मे बीती रात को राजकीय होम्यौ पैथिक चिकत्सालय मे अज्ञात चोरों ने मुख्य कक्ष व स्टोर रूम का ताला काट कर अस्पताल का ईन्वटर ल बैटी के साथ अभिलेख व अन्य आवश्यक सामग्री चुरा ले गये।
इसकी जानकारी दूसरे दिन प्रात; 8 बजे तक मिली जब डियूडी पर पहुचे प्रभारी राजकीय होम्यौपैथिक चिकित्सिक पहुचे तो चपरासी /चौकीदार पंकज गोंड़ द्वारा सूचना दिया और कहा कि किसी ने रात्रि मे चिकित्सालय का ताला काट कर सारा समान चुरा ले गया। इस घटना सूचना फार्मासिस्ट / प्रभारी सहजनवा वावू ने अपनी तहरीर थानाध्यक्ष बृजमनगंज को लिखित रूप से दे दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






