उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज/धानी। आज अपने जिलापंचायत क्षेत्रवार्डनंबर 24 के अंतर्गत ग्रामकरमहा के नरेगा मजदूरों का भुगतान कई महीनों से पेंडिंग पड़ा था आज मजदूरों के साथ वीडियो धानी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा सभी लोगों का भुगतान 1 हफ्ते के अंदर हो जाएगा। राहुलशर्मा जिलापंचायतसदस्यप्रत्याशी वार्डनंबर24धानी साथ में जवाहिर साहनी रामाकांत वरुण सोनू यादव अमृत लाल साहनी ध्यानचंद साहनी गुड़िया देवी बसंती देवी राजेंद्र कुमार रामजन्म कुमार विनोद यादव राम अशीष गुप्ता जोगिंदर शर्मा सतीश चौहान उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






