महराजगंज।
कस्बा बृजमनगंज जाम की समस्या को लेकर समाज सेवी विनोद जायसवाल द्वारा थानाध्यक्ष बृजमनगंज के माध्यम से डीएम महोदय के नाम दिया ग्यापन।
विनोद जायसवाल ने मीडिया के माध्यम से बताया कि 18 मीटर चौडी सडक वर्तमान में 7 मीटर हैं जिस पर ठेला ब्यवसायी दो पहिया चार पहिया वाहन सडक को जाम कर देते हैं जिसके कारण लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, उसका, बृजमनगंज, फरेन्दा, गोरखपुर होते हुए तमाम गाडियां का आना जाना लगा रहता है। बृजमनगंज मुख्य मार्ग सड़क का अतिक्रमण होने से गाडियों का जाम घंटों घंटों लगा रहता है जिससे गाडियों से निकलने वाले धुयें से प्रदूषण फैल रहा है जो कस्बे के लोगों को बिमारी का दावत दे रहा है। उन्होंने बताया कि बार बार शिकायती पत्र आईजीआर एस पत्र के बाद उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज दिनांक 08/08/2020 को धरना प्रदर्शन नियत था। करोना महामारी के बढते संक्रमण एवं थानाध्यक्ष के आग्रह पर एक माह के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित करने का ग्यापन थानाध्यक्ष बृजमनगंज को दिया गया। । उन्होंने ग्यापन के माध्यम से डीएम महोदय से निवेदन किया है कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए निदान एवं उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






