आमजन के दिलो में अपनी खास जगह बनाने वाले नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान व नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष *नायला खान* के लिए 26 जुलाई का दिन खास मायने रखता है क्योंकि उसी दिन गुड्डू खान व श्रीमती खानवैवाहिक बन्धन में बंध कर गृहस्थ जीवन मे कदम रखे थे,चूकि कल खान दम्पति के बेहद अजीज दीपू प्रजापति की माता का स्वर्गवास हो जाने के कारण उन्होंने अपनी सालगिरह नही मनाया लेकिन उनके शुभचिन्तको ने आज उनके आवास पर पहुचकर उन्हें बधाई दिया।
लोगो को सोते-जागते अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाने वाले *श्री खान* व *श्रीमती खान* आज आम जन जीवन से ऊपर उठते हुए जिस मुकाम पर है इसका उनको तनिक भी गुमान नही है और इंसानियत को अपना परमधर्म समझते है यही सोच उनकी अलग पहचान रेखांकित करती है। *खान दम्पति* के शादी की सालगिरह पर नौतनवा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी *वीरेन्द्र कुमार राव* व सोनौली न0प0 अधिशासी अधिकारी *राजनाथ सिंह यादव* ने *श्री खान* को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दिये और स्वस्थ जीवन के लिए मंगलमय कामना किये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






