जनपद महराजगंज के
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर, निवासी लाल मोहमद उम्र करीब 60 वर्ष बीते 14 जुलाई को भैंस चराने के लिए घर से निकले थे, शाम को भैंस घर आ गयी लेकिन लाल मोहम्मद घर वापस नही आया। खोज बीन करने के बाद जब नही मिले तो पुत्र गुलाम नबी ने बृजमनगंज थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार को पवह नाला के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र गरभुआ के पास नाला में उतराती दिखी। एसएचओ पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि पानी मे उतराती लास की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच पवह नाला निकट गरभुआ के पास से ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकलवाया गया,जिसकी शिनाख्त ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर निवासी
लाल मोहम्मद के रूप में हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






