लाल मोहम्मद उर्फ लालू उम्र करीब 60 वर्ष यह चाचा जी ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर पोस्ट महुलानी थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज के निवासी है यह बीते 14 जुलाई 2020 दिन मंगवार भैंस चराने बंगढिया के पास गए हुए थे, शाम को भैंस तो घर आ गयी लेकिन लाल मोहम्मद उर्फ लालू चाचा घर नही आए, जब रात होने लगी तो परिवारजन व गांव के लोग खोज-बीन करने लगे लेकिन इनका कही पता नही चल सका। तब से लेकर अबतक रिस्तेदारों व अन्य जगहों पर खोज-बीन जारी है लेकिन कही कोई सुराग नही मिल पा रहा है। जिससे परिवारजन काफी मायूस है। यदि किसी सज्जन को लाल मोहम्मद उर्फ लालू चाचा दिखे तो कृपया करके नीचे दिए गए नम्बरों पर सूचना देकर मजबूर परिवार वालों की मदद करें।
आप सभी इस नम्बर पर भी सूचना दे सकते हैं
9415660365, 9838321515,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






