Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 7:38:06 AM

वीडियो देखें

महराजगंज। जिले की विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति निर्धारित

महराजगंज। जिले की विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति निर्धारित
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट

अधिकांश सड़कों के लिए दो पहिया,चार पहिया व भारी वाहनों के लिए तय किया गया स्पीड

महराजगंज,08 जुलाई 2020
परिवहन विभाग ने जनपद के विभिन्न सड़कों पर चलने वाले विभिन्न वाहनों के लिए गति का निर्धारण कर दिया है। अलग- अलग सड़कों के लिए दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों के लिए स्पीड का तय किए गये हैं। अधिकांश सड़कों पर 30 से 50 किमी.प्रति घंटा की दर से स्पीड का निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि जिन सड़कों पर दो/ तीन पहिया वाहनों 40 किमी,सात सीटर व 12 सीटर वाहनों के लिए 50 किमी तथा मालयान वाहनों के लिए 45 किमी की गति निर्धारित की गयी हैं,उसमें एक दर्जन से अधिक सड़कों के नाम हैं।
इन सडकों में सीएसएनटीएन मार्ग,निचलौल पुरैना मार्ग,घुघली- शिकारपुर मार्ग,महराजगंज-चौक मार्ग, झुलनीपुर-चंदा गुलरभार मार्ग,निचलौल-बैदौली-झुलनीपुर मार्ग,नौतनवा- खनुआ मार्ग, लक्ष्मीपुर-बहुआर मार्ग, कोल्हुई-बृजमनगंज मार्ग, बृजमनगंज-धानी आदि मार्गों के नाम हैं।
इसी प्रकार जिन मार्गों के लिए दो/तीन पहिया,7 व 12 सीटर वाहनों तथा मालयान वाहनों के लिए क्रमशः 30 किमी,40 किमी व 35 किमी प्रति घंटा की दर से रफ्तार निर्धारित की गयी है। उसमें करीब चार दर्जन सड़कों के नाम हैं।
इन सड़कों में धर्मपुर-पनियरा, देवीपुर-पनियरा,मुजुरी-मोथही, पकड़ी-बेलटिकरा,चौरी-मौलागंज,महदेवा-समरधीरा, बनगढिया-जिगिनहवा, पुरंदरपुर-कोलपुर,रानीपुर-खालिकगढ़, पैसिया-खोरिया, एसएनजी-पोखरभिंडा, सबया-चनकौली,मिठौरा-मधुबनी, हेवती-मिठौरा आदि सड़कों के नाम हैं।
———
इन वाहनों पर नहीं लागू होगा
प्रतिबंध

-अग्नि शमन वाहन
-एंबुलेंस
-पुलिस वाहन
-प्राकृतिक आपदा के प्रबंध में लगे वाहन
-कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगे वाहन।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *