जनपद सिद्धार्थनगर के लोटन बाजार घोंघी नदी पुल से महज 100 मीटर के दूरी पर महाराजगंज बैरियर चौराहे पर कानपुर में बदमाशों से मुदभेड़ में मारे गएपुलिसकर्मियों मानवाधिकार कानून संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता (विक्की) की अध्यक्षता में टीम के द्वारा भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर वीर पुलिकर्मियों की आत्मा के शांति हेतु प्राथना किया व पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी इस मौके पर मानवाधिकार क़ानून के सिद्धार्थ नगर जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता (विक्की कसौधन) लोटन ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग कसौधन,प्रचार मंत्री ओम जायसवाल,पंकज जयसवाल, सुमित उपाध्याय (सुगंध), पुलिसकर्मि रमा शंकर यादव,दीपक कुमार यादव,समाजसेवी दुर्गेश सिंह सिप्पू,आशुतोष दुबे, विनय शुक्ल, शांतविजय सिंह,अभिनव शुक्ला,अनूप जयसवाल,सर्वेश साहनी,बैभव दुबे, सहित अन्य पदाधिकारी व सम्मानित जनता उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






