महराजगंज जनपद के
लक्ष्मीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर के बनकटावा में बने आरसीसी सड़क पर पिछले दिनों हुई बरसात से सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखने से यह नही लगता कि सड़क हैं। पूरा सड़क पानी से भरा रहता है। ग्रामीणों को आने जाने में कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फॉकिंग ना होने से ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या मच्छरों के प्रकोप से है। अगर ऐसा ही रहा तो ग्रामीणों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजना के तहत बहुत से योजनाएं चलाई हैं। लेकिन गाँव बहोरपुर के टोला बनकटावा में सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहें है। इस सम्बंध में बीडीओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






