महराजगंज/बृजमनगंज। केंद्रीय सूचना प्रसार एवं मनोरंजन विभाग द्वारा आज से फ्रीडिश चैनल पर लाकडाऊन मे अपने घरों से बिमारी संक्रमण से दूर रहकर लोगों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए कुछ प्राईवेट चैनल जैसे एनडी टीवी इंडिया, जीअनमोल, सिनेमा, रिस्ते सिनेप्लेक्स, कलररिस्ते,सोनी सब, स्टार उत्सव जिसे अभी तक लोग रिचार्ज कराकर देखते थे। ऐसे सभी चैनल को पूरे भारत में फ्रीडिश चैनल पर आज से शुरू कर दिया गया है। टीवी पर निशुल्क फ्री चैनल शुरू हो जाने से स्थानीय नागरिकों मे खुशी दिखा। इस संबंध में भाजपा नेता राकेश जायसवाल, भायुसस.के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, विनोद जायसवाल, गौरव जायसवाल, झीनक विश्वकर्मा,सौरभ जायसवाल, रवि यादव,विवेक कसौधन, विमल जायसवाल, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, मारुति नंदन, टीवी ब्यवसायी,जितेंद्र गुप्ता, अनिल जायसवाल, संदीप जायसवाल,आदि कस्बे के लोगों ने खुशी जाहिर की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






