जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हई बाजार ग्राम सभा बडगो मे कोरनटाईन प्रवासी ब्यक्तियों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा राशन किट उपलब्ध कराया गया था। ग्राम सभा के ग्रामीणों ने मीडिया से शिकायत कर बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा राशन किट को खोलकर सामग्री निकाल लिया गया है। खबर मिलते ही क्षेत्र के सोशल मीडिया के पोर्टल पत्रकार ने जाकर पता किया तो प्रधान प्रतिनिधि द्वारा हेराफेरी का मामला प्रकाश में सही पाये जाने पर खबर तेजी से वायरल हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाशित खबर से नाराज होकर प्रधानप्रतिनिधि द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस संबंध मे विनोद कुमार मौर्या ने कोल्हई थाने में प्रधानप्रतिनिधि मलाउद्दीन तथा गुलजार समेत अग्यात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। इस संबंध में एस ओ कोल्हई रामसहाय चौहान ने बताया कि पत्रकार द्वारा तहरीर मिला है। प्रधानप्रतिनिधि मलाउद्दीन तथा गुलजार को हिरासत में लेकर मुकदमा लिखा गया। अन्य लोगों की तलाश जारी है। यह बडे ही गर्व की बात है इस लाकडाऊन मे सबसे अधिक खबर कवरेज सोशल मीडिया ने किया। प्रदेश के कितने भष्टाचार का खुलासा सोशल मीडिया ने किया। लगभग पूरे प्रदेश में महिला को प्रधान की कुर्सी कागज मे देकर सारा कामकाज प्रधान का प्रतिनिधि ही देख रहे हैं। सरकार को इस पर भी कडाई से नियम का पालन कराना चाहिए। जब हर विभाग में महिलाओं को स्वयं अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाती है। तो महिला प्रधान का कार्य हर जगह प्रतिनिधि ही क्यू देख रहा है। उन्हें भी समाज में कार्य करने की जिम्मेदारी से अलग न करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






