जनपद महराजगंज के प्रखर न्यूज चैनल के मीडिया टीम को महराजगंज पत्रकार आकाश कश्यप द्वारा कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। टीम के मीडिया प्रभारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने जो कुछ किया वह इंसानियत व मानवता के लिए हर ब्यक्ति का कर्तव्य बनता है ऐसी विषय परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करे। वही मैंने किया। गौरव जायसवाल ने कहा कि भारत मां के हर सच्चे सपूत को चाहिए कोरोना संकट मे भष्टाचारी एवं गद्दारी करने वाले देश द्रोही को बक्सा न जायें। यही वो लोग हैं जो समाज को दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रहे हैं।
जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है। सत्य की राह पर चले। पत्रकार सच का आईना होता है।
हम कुछ अच्छा करेंगे तो लोग हमें याद करेंगे। कुछ ऐसा कर जाये। न रहे हम लोगों को हम याद आये। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






