भारत :आज जब पुरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी प्रभावित है। ऐसे हमारे नेताओं की पोल खोल दी इस कोराना ने। आज जब हमे इस महामारी लडने समय आया तो एसे हमारे स्थानीय नेता तथा क्षेत्र के सांसद, विधायक तक गायब से नजर आते है। क्या इस कोराना जैसी महामारी में इन नेताओं को अपने क्षेत्र के लोगों की हाल खबर नही लेनी चाहिए या फिर सिर्फ इन गरीबों तथा मजदूरों की जरूरत बस वोट तक है हमारी आंखों ने इन गरीबों तथा मजदूरों को सड़क पर इनकी लाशो देखा इन के बच्चो को यतीम होते हुए हम सब ने देखा लेकिन आज लाक डाउन को दो महिने से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन आज भी इन गरीबों के लिए कोई अच्छा फैसला नहीं ले पायी हमारी सरकारो ने क्या इन गरीबों ने अपने नेताओं को इसी दिन के लिए चुना था या फिर ये गरीबों तथा मजदूरों की भूख प्यास तथा लाशे इन को नहीं दिखाई देता हम उम्मिद करते हैं कि आने वाले दिनों हमारे नेता तथा हमारी सरकारे इन गरीबों तथा मजदूरों के लिए भी सोचेगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






