महराजगंज।
ग्राम प्रधान एवं सिग्रेटरी द्वारा धन निकासी कर कार्य न करने का मामला हुआ उजागर। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक की बड़ी घटना। लाखों का हुआ घोटाला। बताते चलें कि बृजमनगंज के ब्लॉक के ग्राम पंचायत पंजारा सोनबरसा टोला पंडितपुर 2.1/2 गुणा 200 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य कार्य कराने के नाम पर ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा दिनांक 2 वर्ष पूर्व दिनांक 27/ 12/ 2018 को ₹810451.00 चेक द्वारा भुगतान करा लिया गया है परंतु12 माह बीतने के बाद भी कोई कार्य न होने पर वहां के ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत समाधान दिवस के माध्यम से जिला अधिकारी महराजगंज, मुख्यविकास अधिकारी, महराजगंज जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गयी। जिसमे यह दर्शाया गया कि पक्की सड़क से शंकर के घर से होते हुए उत्तर पक्की सड़क तक इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य 200 मीटर पर 810451रु निकासी 2018- 2019 में किया गया है जिसका बिल बाउचर, चेक संख्या आदि पंचायती राज विभाग की साइड उपलोड है। शिकायत में ग्राम विकास अधिकारी सर्वजीत गुप्ता एवम ग्राम प्रधान शशिकला सिंह द्वारा पिछले 5 वर्षों से कोई कार्य नही कराया गया है दोनों की मिली भगत से 810451.00 रुपया स्वार्थ के तौर पर निकाल लिया गया है जिसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 000018719013381 पर किया परंतु गलत आख्या प्रस्तुत कर इस शिकायत को निरस्त कर दिया गया है।
मीडिया को ख़बर मिलने पर प्रखर पूर्वांचल टीवी न्यूज इंडिया अपनी टीम के साथ कार्यस्थल पहुंच कर मुआयना किया जो सत्य पाया गया। मीडिया द्वारा ग्रामीणों से पूछने पर सरकारी धन का बंदरबांट ग्राम प्रधान एवं सिग्रेटरी द्वारा मिली भगत की जानकारी मिली। एक तरफ जहां प्रदेश की सरकार प्रवासी भारतीयों एवं भूखे लोगों का पेट भरने का इंतजाम कर रही हैं वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी पद का दुरुपयोग करते हुए देश को लूटने मे लगे है शायद यही कारण है कि सरकार की योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित हो जाता है। और दबंग राज करते हैं। इस संबंध दिनांक 21/05/2020 को सायंकाल सिग्रेटरी सर्वजीत गुप्ता से फोन पर बात करने पर संतोष जनक उत्तर न देकर दूसरे दिन सुबह 15 मजदूर भेजकर कार्य शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया को काम करने आये मजदूरों ने बताया कि हम आज 22 मई 2020 को काम करने आये हैं। जिसका विडिओ भी मौजूद हैं। दूबारा सिग्रेटरी से पूछने पर कि 2018 का निकले धन का कार्य आज क्यों कराया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि यह दूसरा मास्टर रोल है। मिडिया द्वारा पूछने पर कि क्या इसकी स्वीकृति करायें हैं या नहीं तो सिग्रेटरी ने बताया कि अभी कराया नहीं है दोचार दिन मे करा लेगें व कुछ त्रुटियां हमसे हुए हैं।
पूरे बृजमनगंज ब्लाक मे चर्चा जोरों पर है कि कुछ सिग्रेटरी द्वारा ग्राम प्रधान के साथ मिलकर मनरेगा में घोटाला कर रहे हैं। इस संबंध में एडीओ पंचायत अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसा कोई फाईल मेरे पास नहीं आया है और न ही हमने किसी फाईल को नही स्वीकृति दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी इस कृत्य मे दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। मीडिया द्वारा बीडीओ डा.रणजीतसिंह से इस बारे मे पूछने पर उन्होंने बताया कि मनरेगा में अनियमितता पायी जाने पर संबोधित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। यह जांच का विषय है?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






