जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र निचलौल ब्लॉक के पकौली कला, कटहरी खुर्द मे इंटरलॉकिंग एवं मनरेगा में बिना कार्य कराएं लाखों रुपए के गबन का मामला उजागर होने पर जिलाधिकारी द्वारा 3 सदस्य जांच टीम बैठाकर निचलौल वीडीओ प्रमेंद कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक हटाया गया तथा इंटरलॉकिंग एवं मनरेगा के अंतर्गत लाखों रुपए गबन के आरोप में ठेकेदार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कृत्य मे शामिल मोनू उर्फ सतीश पांडे जय महाकाल ट्रेडर्स पर धोखाधड़ी एवं गबन का मुकदमा दर्ज किया गया। तब तक नौतनवा के वीडीओ अनिल कुमार यादव को निचलौल का खण्ड विकास अधिकारी बनाया गया।
बताते चलें कि टीवी न्यूज इंडिया इस प्रकरण पर लगातार नजर रखे हुए हैं। टीवी न्यूज इंडिया मीडिया द्वारा इंटरलाकिंग एवं मनरेगा के अंतर्गत हो रहे भष्ट्राचार को उजागर करने की मुहिम में निचलौल ब्लाक के पकौलीकला एवं कटहरी खुर्द जहां बिना कार्य कराये संबंधित अधिकारियों द्वारा लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया। टीवी न्यूज इंडिया ने इस खबर को प्रमुखता से छापा। खबर का असर हुआ डीडीओ ने स्वयं जाकर कार्य स्थल का निरिक्षण किया। डीडीओ द्वारा मनरेगा के अंतर्गत अनियमिता पायी गई। मामले को जिलाधिकारी महराजगंज ने संग्यान मे लेते हुए निचलौल बीडीओ को तत्काल प्रभाव से हटाकर डीडीओ विभाग में संबद्ध किया गया है। तथा जांच टीम द्वारा जाचं कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
आपको एक बार फिर बताते चलें कि जनपद महराजगंज निचलौल ब्लाक के पैकौली,कटहरी खुर्द,कटहरी कला, घोड़नर, सण्डा व रामपुरवा ग्रामसभा में ग्राम प्रधानो व सिकरेट्री की मिलीभगत से बगैर कार्य कराये करोड़ों रुपये का गमन किये जाने का आरोप है इसमें अकेले कटहरी खुर्द व पैकौली में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी धन का दुरपयोग बगैर कार्य कराये धन का गमन किया गया है, मामला मीडिया में आने पर कटहरी खुर्द व पैकौली कला में रातो रात कार्य कराया जा रहा है। यहां पर देखा जाय तो एक वर्ष पूर्व जिन कार्यो का भुगतान हो गया आखिर कैसे? क्या बिना बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ये सम्भव है?इस पर सरकारी ब्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
मामले को संज्ञान में लेते हुये जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतो का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें जांच के दौरान काफी खमियां पाई गईं व बिना कार्य कराये भुगतान करा लिया गया है। कुछ ग्राम पंचायत में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत ग्राम प्रधानों से ठेका लेकर आधे अधूरे कार्य कराकर सरकारी धन का दुरपयोग किया जाता है। जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी द्वारा जांच में खबर सही पाये जाने पर निचलौल बीडीओ पर कार्यवाही करते हुए महाकाल ट्रेडर्स पर धोखाधड़ी एवं गबन का मुकदमा दर्ज किया गया तथा खाता संख्या 3650744006 आईएफएससी कोड CBIN0284670 को सीज कर दिया गया है। बताते चलें कि
ग्राम पंचायतों में महाकाल ट्रेडर्स नाम के एक फर्म पर दो करोड़ से ज्यादा की बिक्री का भुगतान हुआ है लेकिन वाणिज्य कर बिभाग को चूना लगाते हुए नाम मात्र का बिक्री दिखाते हुए कर जमा किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






