महाराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र गडौरा महिला सेवा संस्थान महाराजगंज के द्वारा कोतवाली ठूठीबारी में पुलिस प्रशासन को फूल वर्षा व मास्क सेनेटाइज विरतण किया। जिनमे बढ़ती महामारी को देख ड्यूटी पर लगे पुलिस प्रसाशन व पत्रकार की सबसे बड़ी भूमिका है जो कोरोना महामारी के बीच गस्त कर लोगो को जागरूक कर रहे हैं। जो संस्थान ने इनकी कठोर कदम को देखकर इन कर्मवीर योद्धाओं में मास्क सेनेटाइज फूल वर्षा किया। वही ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने बताया कि आप सभी ने कर्मवीर योद्धाओं को फुलवर्षा कर मान बढ़ाया है। वही महिला सेवा संस्थान के डायरेक्टर कन्हैयालाल शर्मा,समाजसेवी संदीप मद्धेशिया, नरेश पासवान धर्मेंद्र राव, मकसूद आलम व पत्रकार गोबिंद साहनी, दिनेश रौनियार, आकाश कश्यप, अशुतोष रौनियार, बजरंगी निगम व पुलिस जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






