महराजगंज।
नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के दिशानिर्देशन में धानी ब्लाक के नेहरू युवा मण्डलो बरडा़ड में युवतियों के द्वारा मॉस्क बनाया जा रहा है और ग्रामीणो में वितरित भी किया जा रहा है और एन० वाई० वी शीला यादव के द्वारा युवतियो को मॉस्क बनाने के लिए भी बताया जा रहा है और इस प्रकार धानी के बीस ग्राम सभा में युवा मण्डलो को प्रेरित किया जा रहा है अगर थोडा़ सा प्रयास सभी लोग करे तो हम ग्रामीण गरीब असहाय सभी लोगो का मदत कर सकते हैं सभी लोगो को कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूर है जैसा की सभी को पता है बिना मॉस्क के बाहर निकलना खतरे से खाली नही है और आप हो सके जगरूरी ना हो तो बाहर ना निकले धानी ब्लाक की एन० वाई० वी शीला यादव प्रति दिन 30 से 40 मॉस्क स्वयं तैयार कर लोगो में वितरित कर रही है और जिन लोगो के पास सिलाई मशीन है उनको मॉस्क बनाने के लिए बता भी रही है और वितरित भी किया जा रहा।
इसमें ब्लाक के एन० वाई० वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव, एवं युवा मण्डल अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार गुप्ता एवं सभी युवा युवा मण्डल अपने अपने ग्राम सभा में युवा मण्डलों के द्वारा सहयोग कर रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






