जनपद महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज मे देर रात्रि से ही बिधुत गुल हो जाने से नगर के लोगों मे बेचैनी बढ गई है बताते चलें कि लगभग बारह घंटे से उपर हो गए बिधुत आपूर्ति ठप्प हैं। मिली जानकारी के अनुसार जनमोर्चा
33 केवी की केबल रेलवे क्रासिंग फरेंदा में फाल्ट होने के कारण बृजमनगंज क्षेत्र में विद्युतापूर्ति पूरे रात्रि नही मिलने की है उम्मीद।
एक तरफ जहां करोना के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते वहीं अचानक विधुत गुल हो जाने से कस्बे के लोग घबराने लगें है। वर्तमान स्थिति में लोग इस लाकडाउन मे टीवी मोबाइल के सहारे अपनी जीवन जी रहे हैं। यदि जल्द से जल्द विधुत आपूर्ति बहाल नहीं हुआ तो लोगों की स्थिति खराब हो सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






