महराजगंज।
जनपद महाराजगंज के ब्लॉक बृजमनगंज मैं विद्यालय एवं पंचायत भवन पर बाहर से पहुंचे कोरनटाइम व्यक्तियों को जांच करने आज चिकित्सा टीम पहुंची उन्होंने प्रत्येक व्यक्तियों को क्रम
से बुलाकर लोगों की टेंपरेचर मशीन द्वारा जांच की गई उनमें से सारे लोग नेगेटिव पाए गए सब का टेंपरेचर लगभग 98 डिग्री99 डिग्री निकला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सूचना डायरी में सभी का टेंपरेचर नाम समय नोट किया गया तथा उनसे पूछा गया वह लोग कहां से आए हैं एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई है या नहीं उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों को जिस प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया है वहां पर ना तो शौचालय की व्यवस्था है ना ही अभी तक खाना उपलब्ध कराया गया स्वच्छता के बारे में बात करने पर जिला पंचायत सदस्य डीपी शास्त्री ने बताया कि यहां कोई सफाई कर्मचारी अभी तक आया ही नहीं यह बहुत ही चिंता की बात है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






