महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया मे महिलाएं बच्चे पुरुष सभी लोगो ने जागरूकता रैली निकाल किया सभी को जागरूक
बताते चले की उपरोक्त ग्राम पंचायत मे स्थित पंचायत भवन पर दोपहर 12 बजे ग्राम प्रधान सगीरुन निशा के नेतृत्व मे सभी ग्रामीण इक्ठा हुवे और वही से सभी ग्रामीण एक दुसरे के दरवाज़े पर पहुंच कर लोगो को स्वच्छता के बारे मे जानकारी दिये जैसे मास्तिक ज्वार एव कोरोना जैसी गंभीर बिमारी व समय समय से टीका एव उससे बचाव आदि एव आस पास साफ सफाई इत्यादि की जानकारी लोगो को दिया गया इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रामकृष्ण प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि अकबर अली डाक्टर रामचंद्र जीतबहादुर नीलम हैतूल्लाह गीता सोहराती कौशिल्या आदि लोग काफी संख्या मे मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






