महराजगंज/सिद्धार्थ नगर। आज दिनांक 31.01.2020 को सिद्धार्थनगर ज़िलें के उसका बाज़ार ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टाटा ट्रस्ट्स के द्वारा ग्राम पंच रत्न सम्मान समारोह आशा दिवस के उपलक्ष्य मे मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नगर ज़िलें के आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत अस्थाना रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित करना और प्रेरणा श्रोत के रूप मे आगे बढ़ना है कार्यक्रम के दौरान 18 लोगो को पुरस्कार दिया गया जिसमे सुगही ग्राम पंचायत के प्रधान मनोज दुबे को प्रथम पुरस्कार व बरदहा पंचायत की प्रधान बेइली देवी को द्वतीय पुरस्कार दिया गया, ANM के बेहतर कार्य के लिए सोहास उपकेंद्र से अम्बिका राय तथा पकड़ी से पूनम शर्मा को पुरस्कृत किया गया, आशा कार्यकर्त्ता मे प्रथम पुरस्कार मेहदियाबुजुर्ग ग्राम पंचायत से मालती देवी व मदनपुर से जगदम्बा को दिया गया तथा द्वितीय पुरस्कार कु डिया की नीरज पाण्डेय और मधवापुर की आशा कुमुद उपाध्याय को दिया गया. सफाई कर्मी मे बरदहा ग्राम पंचायत के राजकमल और सुगही पंचायत के रामजीत प्रसाद को प्रथम पुरस्कार व सुहास सुमाली के रामदेव, मदनपुर के दशरथ को दुत्तिया पुरस्कार मिला. कर्मा उपकेंद्र की आशा संगिनी नीलम पाण्डेय और आंगनवाड़ी कार्यकत्री मे सुहास खास से कौशल्या व बभनी लंगड़ी की मीरा देवी को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुराग तिवारी व सर्वेश कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम मे SMO डॉक्टर संदीप पाटिल, खंड विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अविनाश चौधरी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, PATH से आलोक शर्मा, ICL से कृष्णा सिंह, डॉक्टर लक्षमी की उपस्थिति रही. टाटा ट्रस्टस के ब्लॉक परियोजना अधिकारी श्री महेश कुमार मिश्र द्वारा कहा गया कि यह पुरस्कार बेहतर काम का परिणाम है तथा उपस्थित लोगों से कहा कि बेहतर कार्य कर के आप सभी भी पुरस्कार पा सकते है. कार्यक्रम मे टाटा ट्रस्ट्स से अमित, अजय, रागिनी, मनीषा, मांडवी, बलराम, धर्मेंद्र, प्रतीक्षा, बदामा, आशीष, अरविन्द, अभिषेक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






