महराजगंज। नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में *धानी ब्लाक* के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ( *N.Y.V* ) *दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव* के दिशानिर्देशन में नेहरू युवा मण्डल बरडाड़ एवं बरगाहपुर के युवा मण्डल पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा बसंत पंचमी मनाया गया। कार्यक्रम में एन० वाई० वी० शीला यादव ने *माँ सरस्वती* के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बसंत पंचमी मनाया गया और सभी यवाओं को तिलक भी लगाया और युवा मण्डल के कार्यो को बताया और युवाओ के लिए खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के बारे में सम्बोधन किया।
इस अवसर पर एन० वाई० वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के साथ – साथ युवा मण्डल के अशोक यादव, अंगेश्वर यादव, वृजेश, आदित्य, पन्नेलाल, अरविन्द, निशा, श्वेता यादव, प्रदीप, छाया, सविता, दीपिका, रविकांत यादव इत्यादि सदस्यगण उपस्थिति रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






