महराजगंज। नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र)
(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के कार्यलय में जहां नवागत जिला युवा समन्यवक महोदया सुश्री साक्षरता कुमारी का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में वर्तमान जिला युवा समन्वक श्री विकास तिवारी महोदय, एवं लेखाकार श्री विरेन्द्र प्रताप सिंह गुल दस्ता देकर स्वागत किया वही राज्य प्रशिक्षक श्री राकेश पटेल एवं श्री यसवंत पटेल एवं श्री शिरोमणी दूबे ने स्वागत किया इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव एवं कल्याणी करवार एवं रेनू यादव ने गुल दस्ते देकर स्वागत किया और सभी एन० वाई० वी ने स्वागत किया। और श्री तिवारी जी ने नवागत जिला युवा समन्यवक को कार्यभार सौपा।
*वही* युवाओं के मार्ग दर्शक परम् पूज्यनीय *श्री विकास तिवारी जी* को नम आँखो से विदा किया गया। लेखाकार श्री विरेन्द्रा प्रताप सिंह ने साल और स्मृत चिन्ह भेट किया और राज्य प्रशिक्षक श्री राकेश पटेल एवं श्री यशवंत पटेल और श्री शिरोमणी दूबे ने साल भेट किया साथ ही साथ सभी ब्लाको से आये राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको ने कुछ न कुछ भेट देकर इस पल को याद के रूप में संजोया और इस पल सभी की आँखे नम हो गयी जो श्री तिवारी जी ने कार्यालय को अपने विवेक और कार्यशैली से सीचे है याद करके सभी की आँखे भर आयी।
इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी के साथ साथ सभी ब्लाक से आये एन० वाई० वी, दुर्गेश कुमार यादव, शीला यादव, रामजीत यादव, राजू गौतम, संजय यादव, सुग्रीव, ह्देश यादव, शेषमन यादव, रेनू यादव, प्रियंका यादव, अनुराग पटेल, शिवम पटेल, कल्याणी खरवार, अनुराधा गौड़, सुषमा त्रिपाठी, गुड्डू प्रसाद, सतेन्द्र यादव, राहुल पाण्डेय, राजन चौधरी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






