जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज लेहड़ा बाजार फुलमनहाँ में 71 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कृष्णा पब्लिक स्कूल पर बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी कर झंडारोहण ग्राम प्रधान अमित पसावन द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र कुमार चौरसिया व प्रधानाचार्य विनय कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा कि यह अवसर पूरे देश के लिये बेहद ही महत्त्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा अवसर प्राप्त करने के लिए इस देश के तमाम क्रांतिकारी साथियों को शहीद होना पड़ा तब जाकर देश को आजादी मिली।
इसलिए हमारा आपका भी कर्तव्य है कि उन शहीदों ने अपना बलिदान देकर जिस स्वच्छ सुन्दर भारत का कल्पना किये थे ऐसा भारत बनाये। कार्यक्रम में महेश शर्मा,सुदर्शन चौरसिया,मनोज केशरी,नवल शर्मा,बबलू चौरसिया, गुड्डू चौधरी,सतीश गौंड़,बबलू गौंड़, गिरीशचन्द सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






