महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में मां भद्रकाली संगठन द्वारा हजारों लोगों के बीच शाल भेट करके थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय को सम्मानित किया। जनता के दिलों में अपनी पहचान बना रहे थानाध्यक्ष अपने फर्ज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए भद्रकाली के डोले मे पुलिस फोर्स के साथ तैनाती से मुस्तैद रहे। लोगों के बीच थानाध्यक्ष का ब्यवहार परिवार की तरह होने से कुछ लोगों को कष्ट भी हो रहा है।
अभी कुछ दिनों पूर्व कस्बे में चोरी की घटना का पर्दाफाश कराने के लिए जनता के लोगों ने बृजमनगंज थानाध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाया परंतु थानाध्यक्ष द्वारा घटना के चार दिनों के अंदर समान सहित चोरों को पकड़ कर जेल भेजने का कार्य किया अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले थानाध्यक्ष को हजारों की जनता ने सरेबाजार बुधवार को भद्रकाली के डोल मे थानाध्यक्ष जिंदाबाद के नारे लगाए तथा संगठन द्वारा शाल भेट किया गया। जनता की अदालत में कुछ भी हो सकता है। देश की सेवा करने वाला सैनिक हो या क्षेत्र की रखवाली करने वाला सिपाही हो सम्मान का हकदार है। हमारे आपके घर के भाई, बेटे, बहन भी कहीं न कहीं पढलिखकर ऐसे ड्यूटी पर मौजूद होंगे। सम्मान ऐसे शिक्षित अधिकारियों को भी मिलना चाहिए ताकि यह संदेश के रूप में और पुलिस के ब्यवहार मे परिवर्तन आ सके जनता ऐसा माहौल व बदलाव देश में आना चाहिए जिससे लोग पुलिस के खौफ से नही डरे बल्कि चोर, बदमाश, गुण्डे, लुटेरे दूर से ही भाग जाय क्षेत्र में घुसने का हिम्मत न करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






