उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास सनौली की तरफ से आ रही टूरिस्ट बस यूपी 65 ईटी 5584 बालाजी बस ने साइकिल सवार को लगभग 500 मीटर तक घसीटा रहा और कुचल दिया जिससे साइकिल सवार सनाउल्लाह पिता मंदसौर 55 वर्ष सोनबरसा निवासी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिससे ग्रामीण याने 24 को जाम कर ईटी 5584 को कब्जे में ले लिया दिया मौके पर पहुंचे पुरंदरपुर थानाध्यक्ष साह मोहम्मद भीड़ को शांत कराया और रास्ता को खुलवाया और सूचना के बाद फरेंदा थाना अध्यक्ष की मुस्तैदी में टूरिस्ट बस को यूपी 65 ई टी 5584 को कब्जे में लिए आौर अग्रिम कार्यवाही में जुड़ गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






